कक्षा 8 की हिंदी पाठ्यपुस्तक “मल्हार” राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 के आधार पर तैयार की गई है। इसमें साहित्य की विभिन्न विधाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को भाषा, संस्कृति, समाज और जीवन मूल्यों से जोड़ने का प्रयास किया गया है। इस पुस्तक का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, तार्किक सोच, संवेदनशीलता और राष्ट्रीय चेतना को विकसित करना है। इसमें देशप्रेम, पर्यावरण संरक्षण, कला, इतिहास, खेल और सामाजिक अनुभवों से जुड़ी रचनाएँ शामिल हैं। पुस्तक में गतिविधियाँ, संवादात्मक शैली, पहेलियाँ, शब्दकोश और बहुभाषिकता को भी स्थान दिया गया है ताकि विद्यार्थी भाषा के विविध रूपों को समझ सकें। साथ ही इसमें “आपकी बात”, “सोच-विचार के लिए” और “झरोखे से” जैसे खंड विद्यार्थियों को अपने विचार व्यक्त करने, चर्चा करने और साहित्य का विस्तार से आनंद लेने का अवसर प्रदान करते हैं। “मल्हार” विद्यार्थियों को सक्षम, आत्मविश्वासी और संवेदनशील नागरिक बनाने की दिशा में एक सृजनात्मक पहल है।